प्रशासनिक उदासीनता:नोनहर पंचायत सरकार भवन बन रहा जुआरियों का अड्डा.

Advertisements
Advertisements

विक्रमगंज:- प्रशासनिक उदासीनता के वजह से इन दिनों प्रखंड क्षेत्र के नोनहर पंचायत सरकार भवन जुआरियों का अड्डा बनता दिख रहा है।बताया जाता है कि पहले पूर्व मुखिया भागीरथी सिंह के कार्यकाल में पंचायत सरकार भवन के इर्दगिर्द तक जुआरी नहीं भटकते थे।लेकिन शासक के बदलते ही जुआरियों का अड्डा बनता जा रहा है।जिसको देखने या कृत कार्य पर अंकुश लगाने वाला शायद इस पंचायत में अब कोई नहीं है।रंजन सिंह वार्ड सदस्य पति 5 ने बताया कि इसकी शिकायत सबंधित पदाधिकारी से भी किया गया।लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रहा है।उललेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पुराने मुखिया के धराशाई होते एवं नए मुखिया के पदभार संभाल ते ही पंचायत सरकार भवन जुआ के अड्डा मे तब्दील होते दिखने लगा है।जिससे पंचायत सरकार भवन कि गरिमा धूमिल होते दिखने लगा है।

Advertisements
Advertisements

You may have missed