जिले में मुहर्रम जुलूस को लेकर प्रशासन की विशेष तैयारी, उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने की आपसी भाईचारा एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : मुहर्रम त्योहार के अवसर पर जुलूस निकालने की परंपरा है साथ ही ताजिया का प्रस्तुतिकरण जुलूस के साथ किया जाता है। जिला दण्डाधिकारी- सह- उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई है कि सर्वोच्च बलिदान का पर्व मुहर्रम को आपसी भाईचारा एवं सौहार्द्र के साथ मनाएं। मुहर्रम जुलूस के सफल संचालन एवं संपादन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं साथ ही सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर मेडिकल टीम व अन्य जरूरी सुविधाओं के इंतजाम किये गए हैं।

Advertisements
Advertisements

मुहर्रम का जुलुस तय मार्ग से ही निकाला जाए, रुट में बदलाव नहीं करें। सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को निदेशित किया गया है कि जुलूस के रूट में पड़ने वाले विधुत तार का आकलन कर लें तथा आश्वस्त हो लें कि विद्युत तार ताजिया के सम्पर्क में नहीं आने पाए। उन्होंने अपील किया कि किसी भी आकस्मिक स्थिति में अपने नजदीकी थाना या जिले के वरीय पदाधिकारियों को सूचित करें। साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष में 0657-2440111 पर सूचना दे सकते हैं.

See also  महालया के शुभ अवसर पर आकाशवाणी जमशेदपुर से महिषासुर मर्दिनी का होगा विशेष प्रसारण

Thanks for your Feedback!

You may have missed