दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन सख्त, पंडालो पर मजिस्ट्रेट की पैनी नजर
कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- जिला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निर्देशानुसार दुर्गा पूजा को लेकर चौकसी बढ़ा दी गई है। वही दिए गए निर्देश के अनुसार क्षेत्र के थाना प्रभारी तथा मजिस्ट्रेट को पैनी नजर बनाए रखने को कहा गया है। परसथुआ ओपी प्रभारी विजय कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र के परसथूआ बाजार, कथराई तथा सैलाश गांव में दुर्गा पूजा पंडाल रखा गया है जिसमे स्थानीय थाना तथा मजिस्ट्रेट की दुर्गा पंडाल ऊपर पैनी नजर लगातार बनी हुई है। यहां तक कि शांति व्यवस्था कायम रखने की कमेटी के लोगों से बातें कही गई है। माहौल को शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन के द्वारा लगातार गस्ती जारी है। वही कोचस थाना प्रभारी ने बताया कि सघन जांच चलाकर सभी वाहनों से तलाशी ली जा रही है। ताकि माहौल को खराब करने के लिए कोई असामाजिक तत्व को रोका जा सके। पंडाल कमेटी के लोगों से कहा गया है कि अगर किसी प्रकार की पंडाल के पास कोई शोरगुल या किसी प्रकार की दिक्कत सामने आती है तो प्रशासन को तुरंत सूचित करें। उन्होंने यह भी कहा कि सभी पंडालों पर अपने सिपाहियों को तैनात किया गया है।