मास्क को लेकर प्रशासन ने चलाया अभियान,

Advertisements

दावथ (रोहतास):- कोविड19,को लेकर बिहार सरकार के गाइडलाइन का नहीं पालन और लोगों द्वारा बगैर मास्क के बाजारों में घूमने पर प्रशासन ने जुर्माना वसूला किया। कोआथ नगर पंचायत के ईओ राकेश कुमार ने बताया कि कोआथ में बस स्टैंड से लेकर बुधिया बाजार में जुर्माना लगाते हुए लगभग आधा दर्जन लोगों से चार सौ रुपये का जुर्माना वसूला किया गया।साथ ही उन्होंने बताया कि नगर पंचायत कोआथ में प्रतिदिन ऑटो रिक्शा से ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार प्रसार कर लोगो के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, साथ में दावथ थाना के एएसआई तिला उराँव, के साथ पुलिस बल भी शामिल थे।

Advertisements

You may have missed