Adityapur: दो ट्रेलर में जबरदस्त भिड़त, ब्रेकडाउन ट्रेलर को मारी टक्कर..

0
Advertisements
Advertisements

Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया दुर्गा पूजा मैदान के पास बीते देर रात सड़क किनारे ब्रेकडाउन हुए एक ट्रेलर को अनियंत्रित दूसरे ट्रेलर ने जबरदस्त टक्कर मार दी. जिसमे पीछे से टक्कर मारने वाले ट्रेलर का अगला भाग क्षतिग्रस्त हो गया.

Advertisements

देखें क्षतिग्रस्त ट्रेलर की video..

घटना में गनीमत रही कि चालक बाल-बाल बच गया. बताया जाता है कि बीते देर रात तकरीबन 3:30 बजे गम्हरिया दुर्गा पूजा मैदान के सामने टाटा- कांड्रा सड़क पर ट्रेलर( संख्या NL02Q 6644 )तेज गति में था इस बीच पहले से सड़क पर एक अन्य ट्रेलर ब्रेकडाउन होकर खड़ा था जिसमें पीछे से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मारी.

video

घटना के बाद बुधवार सुबह हाइड्रा मंगा कर दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को सड़क किनारे से हटाया गया. इस बीच कुछ देर के लिए सड़क पर आवागमन बाधित रहा.

See also  आदित्यपुर थाने से भाग गया चोर, देखती रही पुलिस...

Thanks for your Feedback!

You may have missed