आदित्यपुर: जय भारत सत्याग्रह सभा में हजारों की संख्या में जुटे कांग्रेसी…

0
Advertisements

आदित्यपुर: अटल पार्क में जिला कांग्रेस कमेटी सरायकेला खरसवां के तत्वावधान में जिला अध्यक्ष विशु हेंब्रम एवं कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार के नेतृत्व में जय भारत सत्याग्रह सभा का विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया. सत्याग्रह सभा में हजारों की संख्या में कांग्रेसी समेत सरायकेला के जिले भर से आम जनों की उपस्थिति रही.

Advertisements

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं झारखंड के प्रभारी श्री अविनाश पांडे जी ने भाग लिया. मुख्य उद्घाटन कर्ता के रूप में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर जी उपस्थित रहे.

 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुबोध कांत सहाय, स्वास्थ्य मंत्री माननीय बन्ना गुप्ता ,कृषि मंत्री माननीय बादल पत्रलेख ,पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचु, पूर्व मंत्री और सरायकेला खरसावां जिला के प्रभारी जलेश्वर महतो, पार्टी के प्रदेश महासचिव अजय सिंह, इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, जिला प्रभारी संजीव श्रीवास्तव ,विधानसभा प्रभारी राकेश तिवारी ,परितोष सिंह, प्रिंस सिंह उपस्थित रहे.

 

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि आज मोदी सरकार ने देशभर में अघोषित रूप से आपातकाल लगाया हुआ है. बोलने की आजादी, खाने-पीने पहने और ने उठने बैठने की आजादी. विपक्ष के नेताओं समेत मीडिया आम जनों से छीन लिया गया है. यह लड़ाई राहुल गांधी सोनिया गांधी की नहीं बल्कि आम जनमानस की लड़ाई है. जिसका आगाज कांग्रेस पार्टी ने सड़क से लेकर संसद तक किया है. कांग्रेस पार्टी बढ़ती महंगाई बेरोजगारी और मित्रों के लिए मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार का पर्दाफाश लगातार करती रहेगी. मोदी सरकार के काले कारनामों से कांग्रेसी डरने वाले नहीं है.

 

See also  आदित्यपुर : टूसू-मकर मेला सेवा समिति शहरबेड़ा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 500 साड़ी और खिचड़ी का हुआ वितरण

बता दे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी ने कहा कि पूरे प्रदेश में 2080 किलोमीटर का पदयात्रा माननीय प्रभारी के देखरेख में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सुनिश्चित किया है. कोल्हान के तीनों जिलों में आज जय भारत सत्याग्रह सभा का आयोजन है और कांग्रेस के कार्यकर्ता मोदी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर चुके हैं. अब देश के आम लोगों की बारी है. मोदी सरकार के तुगलकी फरमान का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतर कर के तानाशाह को आईना और जनता की ताकत दिखाएं. महंगाई बेरोजगारी तानाशाही, गुंडागर्दी, मित्रों के लिए लूट राष्ट्र के लिए घातक है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के लोग इसका विरोध करेंगे. आज से संघर्ष का प्रारंभ है और आने वाले दिनों में हमारा आंदोलन और भी तेज होगा.

 

वही कार्यक्रम को माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ,पूर्व मंत्री श्री सुबोध कांत सहाय ,पूर्व मंत्री श्री प्रदीप कुमार बाल मुथु, मंत्री श्री बादल पत्रलेख पूर्व मंत्री एवं जिला प्रभारी जलेश्वर महतो, प्रदेश महासचिव अजय सिंह आदि ने संबोधित किया.

कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष विशु हेंब्रम ने किया.

 

संचालन के क्रम में कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार जिले में सांगठनिक गतिविधियों की जानकारी प्रदेश प्रभारी समेत प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं मंत्री गणों के समक्ष रखने में सफल रहे. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कांग्रेसी एवं आमजन उपस्थित रहे.

जिसमें मुख्य रुप से पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, प्रदेश सचिव सुरेश धारी, जगदीश नारायण चौबे, रामा शंकर पांडे, श्री राम ठाकुर, माधव सिंह मानकी , नरेश कुमार सिंह, मन मन सिंह, समरेंद्र नाथ तिवारी, खिरोद सरदार, छोटे राय किसको, देबू चटर्जी, सुशील सिंह, राणा सिंह, अवधेश सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, कुणाल राय, गोपाल सिंह राजपूत ,दारा सिंह, बृजेश सिंह, विभीषण महतो, जमील अशरफ बब्बन, डोमन महतो, राजू चौधरी, अजमल बल्कि, बुधराम बेसरा, झरना मन्ना, सविता साहू, प्रकाश मंडल ,संदीप गोप, वैजयंती बारी, दिगीश मिश्रा, रिंकू ठाकुर, मोनू झा, चंद्रशेखर कुमार ,नौशाद आलम, आदित्यपुर प्रखंड अध्यक्ष रानी कलुण्डिया, गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष होपना हेंब्रम, जिला कोषाध्यक्ष सिद्धेश्वर उपाध्याय, धर्मेंद्र कुमार ,गोपाल प्रसाद, राहुल यादव, सरबजीत प्रसाद, कुचाई प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा सोए, प्रखंड अध्यक्ष कुंद कुमार, मोती लाल गौड़, कपाली नगर अध्यक्ष कलीम अंसारी, जमील अशरफ बब्बन, मुबारक मोमिन , चंदन सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, शैलेश गुप्ता ,मीरा तिवारी, गुड्डू पांडे, जीप लाल मुंडा, प्रमोद सिंह, सरबजीत प्रसाद, अरुण कुमार पांडे, अजय ओझा, टीएन दुबे, अनिल कुमार मनु तिवारी, दारा सिंह, विजय झा सुजीत आनंद, सुभाष चंद्र बोस, राजीव वर्मा अकबर जिया, संगीता प्रधान, फुटरा मोहंती, रविंदर बास्के, राज मंगल ठाकुर,बुधराम वेश्रा, दीपक महतो खुर्शीद आलम समेत हजारों की संख्या में आम एवं कांग्रेसी जन उपस्थित रहे.

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से जगदीश नारायण चौबे, रामा शंकर पांडे, श्री राम ठाकुर, नरेश कुमार सिंह, कुणाल राय, संदीप गोप, राहुल यादव, मुकेश श्रीवास्तव, प्रकाश मंडल, खिरोद सरदार, रानी कालऊ डिया, सुनील सिंह, सुरेश धारी, समरेंद्र नाथ तिवारी, अरुण पांडे, बुधराम बेसरा, वैजयंती बारी आदि का योगदान सराहनीय रहा.

Thanks for your Feedback!

You may have missed