आदित्यपुर: जन्म देने वाली माँ अपने पुत्र से है परेशान! वृद्ध मां को कर रहा था प्रताड़ित, जाने क्या है पूरा मामला.देखे video….

0
Advertisements

आदित्यपुर: सरायकेला खरसवां जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सालडीह बस्ती हरि मंदिर के पास किराए के कमरे में रह रही एक वृद्ध महिला को राजद नेत्री शारदा देवी और पूर्व पार्षद सुधीर चौधरी द्वारा रेस्क्यू कर इलाज के लिए भिजवाया गया. साथ ही पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया गया.

Advertisements

video

प्राप्त जानकारी के अनुसार आदित्यपुर केनरा बैंक मैनेजर प्रीतम कुमार अपने 60 वर्षीय मां कमला देवी को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया था.

देखे वृद्ध महिला के पुत्र व बहू

जिसके बाद वृद्ध महिला सालड़ीह बस्ती हरी मंदिर के पास किराए के कमरे में रह रही थी.

बाईट-

राजकुमारी घर मालकिन

बता दे वृद्ध महिला कमला देवी के पति जो सरकारी नौकरी में थे उनका देहांत हो गया था. जिसके बाद प्रीतम कुमार द्वारा मां की देखभाल नहीं की जा रही थी. मामले की जानकारी होने पर राजद नेत्री शारदा देवी और पूर्व पार्षद सुधीर चौधरी ने सालड़ीह हरी मंदिर के पास पहुंचकर वृद्ध महिला जो बीमार चल रही थी उसे सकुशल रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और पूरे मामले से आदित्यपुर पुलिस को भी अवगत कराया है.

बाईट-

वृद्ध महिला की बड़ी बेटी

बताया जाता है कि महिला की तबीयत बिगड़ने पर पड़ोसियों द्वारा बनारस में रह रही उनकी बड़ी बेटी को सूचित किया गया. जिसके बाद आज सुबह वृद्ध महिला की बेटी मां का हाल-चाल जानने पहुंची थी.वही मामला आदित्यपुर थाना तक पहुंच चुकी है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed