आदित्यपुर: उड़िया मध्य विद्यालय के प्रबंधन ने किया राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षिका संध्या रानी का सम्मान व विदाई…

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर: उड़िया मध्य विद्यालय के प्रबंधन ने राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षिका संध्या रानी प्रधान को सम्मानित कर विदाई दी. बता दें कि इसी उड़िया मध्य विद्यालय की उत्कृष्टता को लेकर संध्या रानी प्रधान को राष्ट्रपति पुरस्कार मिला था. विद्यालय की प्रधानाचार्या ममता झा मौजूद रही.

Advertisements
Advertisements

 

इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, क्षत्रिय संघ के महासचिव एमएस सिंह मानस, अस्तित्व संस्था की मीरा तिवारी, विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्य सत्यवती देवी मौजूद रही.

दीप प्रज्वलित करते हुए…

संध्या रानी ने अपने संबोधन में कहा कि मेरा उड़िया मध्य विद्यालय से काफी लगाव रहा है. मैं इस विद्यालय के निर्माण में अपना सर्वस्व लगा दी थी. मुझे इस स्कूल के निर्माण की वजह से धमकी भी मिला था. लेकिन मैं रात 10 बजे तक रहकर इस विद्यालय को आगे लाई हूं. मैंने इस स्कूल के रिजल्ट के लिए निजी विद्यालयों की तरह एक्स्ट्रा क्लासेस भी चलाई. इस विद्यालय को राज्य स्तर पर पहचान दिलाई हूं. आज इस विद्यालय में सम्मानित होकर मुझे गौरव महसूस हो रहा है. अतिथियों ने अपने संबोधन से शिक्षिका के कार्यकाल और सामाजिक भागीदारी की प्रशंसा की. समारोह का संचालन राजद के प्रदेश सचिव देव प्रकाश ने किया.

 

वही मुख्य अतिथि पुरेंद्र ने अपने संबोधन में कहा कि संध्या रानी प्रधान ने बतौर शिक्षिका जो लकीर खींची है वह दूसरे शिक्षकों के लिए अनुकरणीय है. इन्होंने जिस भी विद्यालय में अपना योगदान दिया वह जिले का टॉपर स्कूल बना. उस स्कूल के छात्रों की प्रतिभा निखरती रही. यही वजह है आज सेवानिवृत्ति के बाद भी इन्हें लोग सम्मानित कर रहे हैं.

 

इस मौके पर अरुण आचार्या, नंदिता दास, पूर्णिमा आचार्या, रंजीता राउत आदि मौजूद रही.

Thanks for your Feedback!

You may have missed