आदित्यपुर : थाना परिसर में जुस्को पॉवर को लेकर ट्रांसफार्मर का रखा गया आधारशिला, थाना परिसर व आसपास के लोगों को मिलेगा फायदा: राजन कुमार….
Advertisements
आदित्यपुर : सरायकेला जिला के आदित्यपुर थाना परिसर में शनिवार को जुस्को पॉवर के लिए ट्रांसफार्मर की आधारशिला रखी गयी. मौके पर थाना प्रभारी राजन कुमार, एसआई सत्यवीर सिंह, टाइगर अशोक यादव सहित अन्य थानाकर्मी एवं जुस्को के अधिकारी मौजूद रहे.
Advertisements
बता दे थाना प्रभारी राजन कुमार ने कहा एसपी की पहल पर जुस्को ने थाने में बिजली की समस्या को देखते हुए यह कदम उठाया है. इससे थाना एवं थाने के आवासीय परिसर में रहनेवाले कर्मियों को काफी सहूलियत होगी.
साथ ही थाना के आसपास बसे सरकारी कार्यालयों एवं आम जनमानस को भी इसकी सुविधा मिल सकेगी. इसके लिए उन्होंने जिले के एसपी एवम जुस्को को धन्यवाद दिया है.