आदित्यपुर : टीएमसी युवा नेता बाबू तांती के प्रयासों का लाया रंग, खबर का हुआ असर, निगम ने सड़क पर पड़े मलबे को उठाने का कार्य किया शुरू, “देखें.video….

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर : एकबार फिर से lok alok news के खबर का असर हुआ है. बता दें कि कल हमने आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 20 स्थित आदित्यपुर थाना से सटे बिजली ऑफिस होते हुए दिंदली बाजार से मुस्लिम बस्ती की ओर जानेवाले मुख्य सड़क पर बन रहे नाले का निर्माण कार्य अधुरे में लटके होने और उसके मलबों से आमजनों एवं राहगीरों को हो रहे परेशानियों से सम्बंधित खबर प्रकाशित किया था.

Advertisements

देखें video नगर निगम के द्वारा मालवा हटाते हुए…

जिससे खबर प्रकाशित होते ही 24 घंटे के भीतर नगर निगम प्रशासन हरकत में दिखा और मंगलवार सुबह बारिश के बीच मलबा हटाने के कार्य में जुट गया है. हालांकि इससे आम जनों को कितनी सहूलियत होगी यह तो मलबा हटने के बाद पता चलेगा, मगर फिलहाल लोगों ने राहत की सांस ली है.

 

 

वैसे नाली निर्माण कार्य अभी अधूरा है. जब तक निर्माण कार्य में तेजी नहीं लाई जाती है तब तक राहगीरों के लिए खतरा बरकरार रहेगा. हालांकि मलबा हटाए जाने पर टीएमसी युवा नेता बाबू तांती ने नगर निगम के प्रति आभार जताया है. साथ ही नाले के काम को जल्द पूरा कराए जाने की मांग की है.

See also  आदित्यपुर थाने से भाग गया चोर, देखती रही पुलिस...

Thanks for your Feedback!

You may have missed