आदित्यपुर : थम नहीं रहा है बालू खनन का धंधा, अहले सुबह सालडीह घाट से बालू खनन करते पिकअप जब्त
आदित्यपुर : सरायकेला खरसावां जिले में अवैध बालू खनन का कारोबार थम नहीं रह है. कयास लगाया जा रहा है कि इसमें जिम्मेदार लोगों की ही मिलीभगत से यह कारोबार फल फूल रहा है. 4 दिन पूर्व जहां आदित्यपुर पुलिस ने खरकई नदी से रात के अंधेरे में अवैध बालू खनन करते 2 ट्रैक्टर को जय प्रकाश उद्यान से जब्त किया था और ट्रैक्टर मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई की थी. जबकि आज बालू खनन की गुप्त सूचना पर अहले सुबह सरायकेला खरसावां की खनन विभाग की टीम ने सालडीह घाट में छापेमारी कर बालू का खनन कर ले जाते एक पिक अप वाहन जेएच 05 डीसी 9782 को जब्त किया है. खनन विभाग की टीम ने वाहन को जब्त कर आदित्यपुर पुलिस को सौंपा दिया है और जब्त वाहन के मालिक के विरुद्ध अवैध उत्खनन करने संबंधी कार्रवाई की तैयारी कर रही है. आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि खनन विभाग ने एक बालू लदा पिक अप वाहन हमें सुपुर्द किया है. इसकी लिखित शिकायत के उपरांत अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.