आदित्यपुर : समय ग्रुप के माइलस्टोन प्रोजेक्ट ‘द सफायर’ का शुभारंभ 29 अक्टूबर को, आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ‘द सफायर’: राजेश सिंह…..

0
Advertisements

आदित्यपुर : जमशेदपुर आदित्यपुर मेसर्स समय होम्स ग्रुप के माइलस्टोन प्रोजेक्ट ‘द सफायर’ का शुभारंभ 29 अक्टूबर 2023, रविवार को आदित्यपुर के सतवहनी स्थित प्रोजेक्ट में पूर्वाहन 11 बजे से किया जाएगा. विदित हो कि झारखंड राज्य में निर्माण के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित ब्रांड मेसर्स समय होम्स ग्रुप के निदेशक राजेश सिंह विगत 30 वर्षों से निर्माण कार्य से जुड़े हुए हैं और अबतक लगभग 2500 से ज्यादा घरों का निर्माण सफलतापूर्वक कर चुके हैं, जहाँ लोग अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ सुख शांति पूर्वक निवास कर रहे हैं. अपने उन्ही ग्राहकों के विशेष आग्रह पर इस प्रोजेक्ट का निर्माण किया जा रहा है जो कि शहर के बाकी प्रोजेक्ट से थोड़ा अलग होगा.

Advertisements
Advertisements

 

 

इस प्रोजेक्ट के प्रथम चरण में एक बेडरूम, दो बेडरूम, तीन बेडरूम और चार बेडरूम के लग्जरी फ्लैट का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा कुछ चार बेडरूम के बंगलो/डूप्लेक्स का भी निर्माण किया जा रहा है. प्रदूषण मुक्त और बिल्कुल हरे-भरे वातावरण के बीच बनाए जा रहे माइलस्टोन प्रोजेक्ट ‘द सफायर’ में इंडोर स्वीमिंग पुल, ईवी चार्जिंग प्वांइट के साथ कार पार्किग, मेडिटेशन एवं योगा सेन्टर, सीसीटीवी कैमरा, डेकोरेटिव डोर, इलेक्ट्रिॉनिक कंट्रोल यूनिट, एल्डर्स प्ले एरिया, भूकंपरोधी तकनीक, एक्सटेन्सिव लैंडस्केप, अग्निशमन यंत्र, गजेदो सिटिंग, जिम, गार्बेज कलेक्शन, जेनेरेटर पावर बैकअप, आईएसआई फिटिंग के साथ फायर प्रुफ कॉपर वायर, पाइपलाईन के साथ एलपीजी गैस कनेक्शन, क्लब हाउस एवं मल्टीपरपस कम्युनिटी हॉल, प्यूरीफायर ड्रिंकिंग वाटर, प्रदूषणरहित वातावरण, प्रीमियम फिटींग्स, पोडियम गार्डेन, आरसीसी फ्रेमवर्क, रिलेक्सोलॉजी पायवे, रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टिम, शॉपिंग एरिया, सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, सोलर पावर स्ट्रीट लाईट, स्टेचर लिफ्ट, स्वीमिंग पुल, स्टेटेजिक लोकेशन, बच्चों के लिए प्ले एरिया, यूपीवीसी एल्यूमीनियम स्लाईड विंडो, विटिफाइड टाइल्स, विजिटर्स पार्किग, वाटरप्रूफिंग, वाटर फाउंटेन, उन. लिफ्ट 4 यूनिट / फ्लोर की सुविधा, चौबीसों घंटे सुरक्षा व्यवस्था, ओपेन एमपी चियेटर, बास्केट बॉल कोट, इंडोर गेम्स, पार्क, आदि की सुविधा होगी.

 

See also  सरायकेला में बेहतर पुलिसिंग देने का प्रयास करेंगे- मुकेश लुणायत...

 

इस प्रोजेक्ट में रूफ गार्डेन के साथ विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक पार्क का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें योगा, मेडिटेशन के साथ साथ टहलने, बैठने की सुविधा होगी. साथ साथ इस प्राजेक्ट में बिल्डिंग्स के उपर एक स्पेशल हैंगिंग ट्रैक बनाई जा रही है। यह हैगिंग ट्रैक जमीन से लगभग 200 फीट उपर होगी और इसकी लंबाई लगभग 1200 मीटर और चौड़ाई लगभग 6 मीटर होगी. इसमें लैंड स्केपिंग के साथ-साथ योगा, मेडिटेशन एवं ओपेन जिम की व्यवस्था होगी ताकि शुद्ध एवं स्वच्छ ऑक्सीजन प्राप्त हो सके. इस हैंगिंग ट्रैक तक जाने के लिए अलग अलग 4 बड़े हाईस्पीड लिफ्ट भी लगाए जाएंगे जिससे ग्राउंड से सीधे वाकिंग ट्रैक तक सुगमता पुर्वक लोग आ जा सकेंगे. विदित हो कि इस प्रोजेक्ट से कुछ ही दूरी पर जियाडा की विभिन्न परियोजनाएं, आइटी पार्क, इएमसी पार्क निर्माणाधीन हैं और साथ-साथ मेडिकल कॉलेज, इंजनियरिंग कॉलेज एवं पाँच सौ बेड वाला सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल भी नजदीक में ही निर्माणाधीन है. आने वाले दिनों में प्रोजेक्ट में लगभग दो हजार परिवार निवास करेंगे जिसमें सभी वर्ग के लोगों का ध्यान रखा गया है.

 

इस प्रोजेक्ट को सर्किल ऑफिस, नगर निगम, रेरा, एवियेशन, फायर के साथ साथ इनवायर्नमेंटल और पॉलूशन क्लियरेन्स मिलने के बाद ही निर्माण कार्य आरंभ किया गया है. मेसर्स समय होम्स ग्रुप के निदेशक मंडल में तकनीकी विशेष होने के कारण ग्राहकों को इसका सीधा लाभ मिलेगा. जैसे कि एक एक स्क्वायर इंच का पूर्ण उपयोग, ताकि कोई जगह बेकार न हो. निर्माण में डेड लोड, लाईव लोड के अलावा विंड प्रेशर, भूकंपरोधी तकनीक के साथ अत्याधुनिक तरीके से शेयरवाल युक्त स्ट्रक्चर का निर्माण किया जा रहा है ताकि ग्राहकों को अपनी गाढी मेहनत की कमाई का संपूर्ण लाभ मिल सके और कोई जगह बेकार न जाए. प्रोजेक्ट में ग्राहकों की सुरक्षा के साथ-साथ लागत का भरपूर उपयोग भी हो पाएगा और यहां के निवासी अपने घरों में शुकून की जिन्दगी व्यतीत कर सकेंगे.

 

See also  आगामी विधानसभा चुनाव: भाजपा के लिए सरायकेला विधानसभा क्या इस बार भी साबित होगा अभेद्य किला? पूर्व मुख्यमंत्री सह चंपाई सोरेन क्या इस बार भी पेश करेंगे दावेदारी या फिर बेटे बाबूलाल सोरेन समाजसेवी का बड़ी बेटी दुखनी सोरेन को मिल सकेगा उत्तराधिकारी बनने का मौका?...

 

‘द सफायर’ के शुभारंभ के अवसर पर विशेष रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है. इसके तहत मुंबई से फिल्मस्टार सुश्री अक्षरा सिंह, श्रीमती लिपिका सामंता और उनकी टीम शिरकत करेगी. मेसर्स समय होम्स के प्रबंध निदेशक राजेश सिंह ने बताया कि आयोजन को लेकर सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं. संवाददाता सम्मेलन में मेसर्स समय होम्स की ओर से निदेशक श्रीमती भारती सिंह, कंपनी के एडवाइजर डॉ एम एस सिंह ‘मानस’, सरायकेला प्रेसक्लब के अध्यक्ष श्री मनमोहन सिंह, कंपनी के मैनेजर श्री मिथुन बनर्जी और श्री चरणजीत जी उपस्थित थे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed