आदित्यपुर: सहारा एजेंट ने महिला के आरोप को नकारते हुए किया काउंटर केस…
Advertisements
आदित्यपुर:धोखाधड़ी मामले में सहारा एजेंट ने भी काउंटर केस दर्ज कराया है. बेटी की शादी के लिए सहारा फाइनेंस में 2.70 लाख रुपये फिक्स डिपॉजिट करने वाली महिला मीणा पांडेया ने आदित्यपुर थाना में एजेंट रोतिन डे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था.
Advertisements
रोतिन डे ने महिला मीणा के आरोप को नकारते हुए लिखित रूप से कहा है कि मीणा पाडेया झूठ बोल रही है. उसने मुझे 1.40 लाख रुपये ही दी थी. जिसका फिक्स डिपॉजिट कर दो दिन बाद ही मीणा पाडेया के घर रसीद पहुंचा दिया था.
अब इस मामले में पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत की जांच में जुटी है. पुलिस को यह समझ पाना मुश्किल हो रहा है कि आखिर कौन सत्य और कौन झूठ बोल रहा है.