आदित्यपुर : सहारा एजेंट ने लगाया चूना! बेटी की शादी के लिए महिला ने जमा की थी पैसे, थाना से लगाई इंसाफ की गुहार, थानेदार ने दिलया इंसाफ का भरोशा…

0
Advertisements

Adityapur: सरायकेला जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत रोड नंबर एक की रहने वाली मीणा पाडेया ने सहारा फाइनेंस के एजेंट रोतिन डे (पाल) पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. इस संबंध में पीड़िता मीणा पाडेया ने शनिवार को आदित्यपुर थाना में लिखित शिकायत की है.

Advertisements

 

मीणा के अनुसार उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए सहारा के एजेंट रोतिन को 22 जुलाई 2020 में ही 2.70 लाख रुपये फिक्स करने के लिए दिए थे. तब एजेंट ने 5 साल 4 माह में राशि दोगुनी होने का झांसा दिया था. लेकिन जब वह पैसे निकालने के लिए पहुंची तो उन्हें बताया गया कि उन्होंने मात्र 1.40 लाख रुपये ही जमा किये है. उन्होंने एजेंट रोतिन डे पर पुरे रुपये नहीं जमा करने का आरोप लगाया है.

 

वही पीड़िता के अनुसार अब जब इस मामले का खुलासा हुआ तो रोतिन डे ने उनसे कहा कि उन्होंने उसे इतना ही पैसा दिया था. इस बात की शिकायत मीणा ने आदित्यपुर थाना में की है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस पुरे मामले की जांच में जुट गई है. मीणा पाडेया अपने साथ हुई धोखाधड़ी से हताश है और बेटी की शादी कैसे होगी यह सोच कर काफी दुखी हैं.

See also  आदित्यपुर : टूसू-मकर मेला सेवा समिति शहरबेड़ा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 500 साड़ी और खिचड़ी का हुआ वितरण

Thanks for your Feedback!

You may have missed