आदित्यपुर: ऑटो क्लस्टर में मना राजद का 27 वां स्थापना दिवस, “बोले पुरेंद्र” राजद सिर्फ पार्टी नहीं एक विचारधारा है….
आदित्यपुर: सरायकेला जिला के अदित्यपुर स्थित ऑटोक्लस्टर सभागार में राष्ट्रीय जनता दल का 27 वां स्थापना दिवस राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया.
राजद कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में झारखंड प्रदेश राजद के प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह, राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका श्रीमती संध्या प्रधान, पूर्व जिला अध्यक्ष पूर्वी सिंहभूम मो० रजीउल्लाह खान, प्रदेश महासचिव वीरेंद्र यादव, प्रदेश सचिव राजेश यादव, प्रदेश सचिव देव प्रकाश, वयोवृद्ध राजद नेता कामता प्रसाद सिंहा, एसएन यादव, उमाशंकर राम, एसडी प्रसाद, प्रबोध कुमार झा, भादो मुर्मू ने संयुक्त रूप से केक कटिंग किया एवं उपस्थित राजद के कार्यकर्ताओं को 27 वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी.
ऑटोक्लस्टर में उपस्थित गणमान्य लोग…
वही केक कटिंग के उपरांत सभी राजद कार्यकर्ता राजद एवं लालू प्रसाद यादव की नीतियों, सिद्धांतों और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने एवं विकास की रोशनी को समाज के अंतिम व्यक्ति के चौखट तक पहुंचाने का संकल्प लिया.
बता दे अपने संबोधन में पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि राजद सिर्फ पार्टी नहीं, एक विचारधारा है. उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में राजद झारखंड में 3 सीटों चतरा, पलामू, कोडरमा पर दावा करेगी. उन्होंने कहा कि राजद कोल्हान के 4 विधानसभा सीटों मझगांव, जगन्नाथपुर, जमशेदपुर पूर्वी एवं जमशेदपुर पश्चिमी पर दावा करेगी.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 2024 के चुनाव में केंद्र में विपक्षी पार्टियों की सरकार बनेगी. वक्ताओं ने कहा कि केंद्रीय सत्ता में परिवर्तन का आगाज हमेशा बिहार से ही हुआ है. वक्ताओं ने कहा कि नीतीश लालू के कुशल नेतृत्व में केंद्र में विपक्षी दलों की सरकार बनेगी.
स्थापना दिवस के अवसर पर राजद के 5 वरिष्ठ राजद कार्यकर्ता को शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर कार्यक्रम के सभी अतिथियों के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया.
पुरेंद्र नारायण सिंह ने स्थापना दिवस के अवसर पर भोजपुरी के सुप्रसिद्ध गायक राजेश रसिक के राष्ट्रीय जनता दल पर आधारित गीत लालू चाचा के ललटेन” को लॉन्च किया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व पार्षद सिद्धनाथ सिंह यादव, प्रमोद गुप्ता, रामानंद भक्ता, शमशाद अंसारी, राजेश यादव, अश्वनी कुमार सिंह, दिलीप मंडल, संतोष यादव, मिथिलेश झा, ओम प्रकाश, मनोज चौरसिया, मो0 खालिद, शैलेंद्र फौजी, आरके अनिल रामजी शर्मा, कैलाश शाह, अयोध्या गिरी, विमल दास, गोपाल प्रसाद, अबोध यादव, कैप्टन सुखदेव प्रसाद, विवेक राणा, विशाल राणा, सुचिता बारिक, पुष्पा सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.