आदित्यपुर: राजद प्रदेश महासचिव पद से दिया इस्तीफा: पुरेन्द्र

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर: झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के नव मनोनीत प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

Advertisements

 

उन्होंने कहा कि राजद में एक कार्यकर्ता की हैसियत से राष्ट्रीय जनता दल और राजद सुप्रीमो श्री लालू प्रसाद यादव की नीतियों, सिद्धांतों और कार्यक्रमों को वे जन-जन तक पहुंचाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि कोल्हान में राजद संगठन के विस्तार एवं मजबूती के लिए जिला सरायकेला खरसावां और जिला पूर्वी सिंहभूम के जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी के मनोनयन हेतु प्रदेश अध्यक्ष जी को मैंने कुछ सुझाव दिए थे, मगर इसके विपरीत संगठन में लोगों को पदों पर मनोनीत किया जा रहा है. ऐसे में कोल्हान में संगठन से जुड़कर काम करना उनके जैसे लोगों के लिए संभव नहीं है.

 

 

बता दे उन्होंने कहा कि वे संगठन को 90-95 के दशक जैसा मजबूत बनाना चाहते थे, और कोल्हान में कम से कम तीन चार सीटों पर आने वाले विधानसभा चुनाव में राजद को मजबूत करना चाहते थे और चुनाव लड़वाना भी चाहते थे. उन्होंने कहा वे राजद और सामाजिक न्याय के सच्चे सिपाही है और किसी भी पार्टी में कार्यकर्ता से बड़ा कोई पद नहीं होता है. वे हमेशा पार्टी के सच्चे सिपाही बनकर काम करते रहेंगे.

See also  आदित्यपुर थाने से भाग गया चोर, देखती रही पुलिस...

Thanks for your Feedback!

You may have missed