आदित्यपुर: मागे पर्व बंतानगर में शामिल हुए पुरेंद्र, कहा आदिवासी समाज अनंतकाल से ही प्रकृति पूजक व पर्यावरण संरक्षक रहा है, video…

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर: आज सरहुल के अवसर पर बंतानगर एस 1 में मांगता पूर्ति सुसुन अखाड़ा में आयोजित मागे पर्व में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. ततपश्चात पुरेंद्र नारायण सिंह, पूर्व पार्षद संदीप साहू, अधिवक्ता संजय महतो व अन्य गणमान्यों ने नगाड़े, मांदर के थाप पर मागे पर्व का आनंद लिया.

Advertisements
Advertisements

 

बता दे सुसुन अखाड़ा के पदाधिकारी बबलू पूर्ति, मुंडा रंजीत बांद्रा, रोहित पूर्ति, समीर बोइपाई, किशोर बांदिया, उदय पूर्ति ने अतिथियों का स्वागत फूल माला से किया.

देखें video. माघे पर्व में झूमते पुरेन्द्र…

वही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि मागे पर्व आदिवासी हो समुदाय के नए वर्ष का सबसे बड़ा त्यौहार है. उन्होंने कहा कि यह फसल के कटने एवं खेत खलिहान का काम समाप्त होने के बाद मनाया जाने वाला पर्व है. उन्होंने कहा कि मागे पर्व सामूहिक रूप से जाहिरथान में मनाया जाता है और इस दिन लोग सामूहिक रूप से नाच गान करते हैं.

 

उन्होंने कहा कि आज प्रकृति पर्व सरहुल के अवसर पर मैं राज्य के खुशहाली और तरक्की की कामना करता हूं. उन्होंने कहा कि सरहुल पूजा हमसब को सीधे तौर पर प्रकृति से जोड़ती है. आदिवासी समाज अनंतकाल से ही प्रकृति पूजक व पर्यावरण संरक्षक रहा है. यह पर्व नए साल की शुरुआत का भी प्रतीक माना जाता है. यह पर्व झारखंड, बिहार, उड़ीसा और बंगाल में भव्य तरीके से मनाया जाता है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed