आदित्यपुर : नगर निगम के सफाई सेवा कर्मियों को पुरेंद्र ने किया सम्मानित…

0
Advertisements

आदित्यपुर: नगर निगम वार्ड – 32 स्थित रोड- 17/18, 21/22 एवं 18/ 19 की गली, सीवरेज, ड्रेनेज की सफाई में शामिल 40 सफाई सेवा कर्मियों तथा सुपरवाइजर को आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति द्वारा आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर नगर निगम के सिटी मैनेजर श्री लेमानसू कुमार एवं श्री अजय कुमार के कर कमलों द्वारा अंग वस्त्र एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया.

Advertisements
Advertisements

 

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार ने कहा कि आदित्यपुर नगर निगम अपर नगर आयुक्त श्री गिरजा शंकर प्रसाद के नेतृत्व में आदित्यपुर को स्वच्छ आदित्यपुर और विकसित आदित्यपुर के संकल्प के साथ एक नया आदित्यपुर बनाने की दिशा में अपने सभी कर्मचारियों के सहयोग से कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि इस कार्य में आम जनता का सहयोग भी अपेक्षित हैl उन्होंने सफाई सेवा कर्मियों के सम्मान के लिए संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे समाज में एक बेहतर संदेश जाएगाl उन्होंने आदित्यपुर के सभी सम्मानित नागरिकों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाली गाड़ियों को अपना कचरा सौंपने या डस्टबिन में कचरा फेंकने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि लोग गली या सार्वजनिक जगहों पर कचरा न फेंके.

 

 

सिटी मैनेजर अजय कुमार ने कहा कि सापड़ा में डब्ल्यूटीपी के निर्माण हेतु वन विभाग से एनओसी प्राप्त हो चुका हैl उम्मीद है कि 18 महीने में डब्ल्यूटीपी बनकर तैयार हो जाएगा और आदित्यपुर में पानी की समस्या का समाधान होने की पूरी संभावना है.

 

 

See also  'तानाशाह कौन है?' लोकसभा सत्र के दौरान राहुल गांधी बनाम पीएम वीडियो पर बीजेपी...

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि आदित्यपुर नगर निगम, वार्ड- 32 को उसका पुराना स्थान नं 1 दिलाने के लिए उन्होंने मोर्चा संभाल लिया हैl उन्होंने कहा कि ये मेरे घर -आंगन का मामला हैl आदर्श वार्ड बनाने के लिए सभी प्रयास किये जाएंगे.

 

 

ज्ञातव्य है कि वार्ड नंबर- 32 स्थित रोड नंबर 17/ 18, 18/19 एवं 21/22 की गली, सीवरेज, ड्रेनेज की स्थिति बद से बदतर हो गई थी. स्थानीय युवा समाजसेवी बैजू यादव ने पहल की और उनके इस पहल को पुरेंद्र नारायण सिंह ने गति प्रदान किया. गली की नारकीय स्थिति की जानकारी प्रशासक/ अपर नगर आयुक्त श्री गिरिजा शंकर प्रसाद, सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार सहित सभी पदाधिकारियों को दी गई थी. पिछले 10-12 दिनों से गली, सीवरेज, ड्रेनेज की सफाई का काम युद्ध स्तर पर जारी है. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सफाई शाखा के सुपरवाइजर शशि शेखर, समाजसेवी एसएन यादव, देव प्रकाश देवता, बैजू यादव, फौजी शैलेंद्र कुमार, अधिवक्ता संजय कुमार, रामलोचन राय, रवि प्रकाश, नीरज कुमार, अमित कुमार सिंह, रविशंकर शर्मा, अरविंद कुमार सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, जय प्रकाश सिंह, सुरेंद्र कुमार, मनोज कुमार ठाकुर, श्याम, भोला, वकील उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन देव प्रकाश एवं धन्यवाद ज्ञापन बैजू यादव ने किया.

Thanks for your Feedback!

You may have missed