आदित्यपुर: टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर दुर्घटना रोकने की कवायद में जुटे पुरेंद्र, जिले के उपायुक्त से मिलकर रखी दो मांग, मिला सकारात्मक आश्वासन…

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर: टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं चिंता का विषय है. इस व्यस्ततम मार्ग पर दुर्घटना रोकने की कवायद में आदित्यपुर-गम्हरिया विकास समिति के अध्यक्ष सह आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह जोर शोर से लग गए हैं. वे कुछ दिन पूर्व जहां जेएआरडीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर सत्या प्रमोद से मिलकर टाटा कांड्रा मुख्य मार्ग की बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करवा रहे हैं.

Advertisements
Advertisements

 

वहीं पुरेंद्र नारायण सिंह मंगलवार को सरायकेला जिले के डीसी अरवा राजकमल से मिलकर सड़क दुर्घटना रोकने के लिए दो अहम मांगों को रखा है. जिसमें उन्होंने अपनी पहली मांग में इस मार्ग के खतरनाक 10 चौक चौराहे यथा – आकाशवाणी चौक, शेरे पंजाब चौक, एस टाइप चौक, टोल रोड मोड़, डीवीसी मोड़, गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक, उषा मार्टिन मोड़ इत्यादि पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाने और दूसरा समूचे मार्ग पर एलईडी स्ट्रीट लाइट की लगाने की मांग डीसी से रखी है. दोनों मांगों पर डीसी ने गंभीरता दिखाई है और तत्काल उन्होंने जेएआरडीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर से दूरभाष पर बातें कर इन दोनों मांगों पर किये जा रहे प्रयास से पुरेंद्र को अवगत कराया.

 

बता दे डीसी ने बताया कि जहां तक ट्रैफिक सिग्नल लगाने की बात है तो उन्होंने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में मुख्य चौक चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाने की पहल कर चुके हैं. वही आदित्यपुर से कांड्रा टोल प्लाजा तक शेष बचे हुए भाग में सड़क पर स्ट्रीट लाइट लगाने के संबंध में उन्हें डीसी ने बताया कि यह कार्य रोड कंस्ट्रक्शन विभाग को करना है. जिसका प्रस्ताव जेएआरडीसीएल ने आरसीडी विभाग को भेज दिया है. वे भी पथ निर्माण विभाग को इस सड़क पर हो रहे हादसों का हवाला देते हुए पत्र लिखकर अनुरोध करने का निर्णय लिया है. उपायुक्त के मिले आश्वासन पर पुरेंद्र नारायण ने संतोष जताया है और यह उम्मीद जताया है कि शीघ्र ही टाटा कांड्रा मुख्य मार्ग इन सुविधाओं के साथ दुर्घटना फ्री जोन बनेगा.

Thanks for your Feedback!

You may have missed