आदित्यपुर: कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन, इमली चौक में पीएम व मणिपुर सीएम का फूंका पुतला, कहा केंद्र में बैठी सरकार फैल: रेहान खान. “देखें.video….

0
Advertisements

आदित्यपुर: मणिपुर से महिला को नग्नवस्था में पैरेड कराने का वीडियो सामने आने के बाद देश भर में लोग आक्रोशित हैं. जगह-जगह प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं सीएम एन वीरेन सिंह के बेतुके बयान की आलोचना हो रही हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष रेहान खान के नेतृत्व में अक्रोशित कांग्रेसियों ने इमली चौक में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री व मणिपुर के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया.

Advertisements

 

बता दे रेहान खान ने कहा की केंद्र में बैठी नरेन्द्र मोदी की सरकार पूरी तरह से फैल है. नरेंद्र मोदी केवल अपने प्रचार में लगे हैं. मणिपुर में जहां उनकी सरकार है उस जगह पर भी इतनी बड़ी घटना हो गई परंतु उनके पास समय नही है. कुल मिलाकर सिर्फ और सिर्फ देश को बर्बादी की ओर धकेल रहे है ऐसे सरकार को तत्काल प्रभार से इस्तीफा दे देना चाहिए.

प्रदर्शन करते कांग्रेसी….

वही कांग्रेस के जिला सचिव रिजवान खान ने कहा केंद्र के मोदी सरकार पूरी तरह से मणिपुर के हालात को काबू करने में नाकाम साबित हो रही है. लगातार वहां की स्थिति बद से बदतर होते जा रहा है परंतु प्रधानमंत्री सिर्फ और सिर्फ अपने प्रचार में लगे हैं. जिसका कांग्रेस विरोध करती है.

नगर कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष रमेश बालमुचू ने कहा देश के प्रधानमंत्री को समय नही मिल रहा है साथ ही साथ केंद्र के गृहमंत्री भी गायब हैं. कांग्रेस पार्टी ऐसे नेतृत्वकर्ता का विरोध करती है और इस्तीफे की मांग करती है.

 

See also  आदित्यपुर : टूसू-मकर मेला सेवा समिति शहरबेड़ा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 500 साड़ी और खिचड़ी का हुआ वितरण

 

इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मोहसिन आलम, इंटक के प्रदेश सचिव राणा सिंह, प्रदेश सचिव छोटे राय किस्कु, देवू चटर्जी, कार्यकारी अध्यक्ष अंबुज कुमार, महिला जिला अध्यक्ष वैजयंती बारी, सेवा दल के जिला अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह मुन्ना, सुनील सिंह, जिला सचिव रिजवान खान, सांसद प्रतिनिधि जगदीश नारायण चौबे, आरटीआई कार्यकर्ता रूईदास चाकी, प्रदेश उपाध्यक्ष बेड संजय कुमार, गंहरिया प्रखंड अध्यक्ष होपना हेंब्रम, प्रकाश, राजू, कमलनयन, खिरौद् सरदार, मुबारक मोमिन, रमेश बालमुचु, अवधेश सिंह, रामसंकर पांडे, रीना सिंह, इरफान सिदिक, गोरी संकर प्रसाद, गुफरं अन्य सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed