आदित्यपुर: टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स के स्टील प्लांट विस्तारीकरण जनसुनवाई को लेकर जनप्रतिनिधियों ने किया विरोध, जाने वार्ड छः के पार्षद ने क्या कहा, देखे.video…..

0
Advertisements

आदित्यपुर: झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के तत्वाधान में टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स के 1.2 एमटीपीए इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट के आधुनिकीकरण और विस्तार को लेकर आदित्यपुर स्थित ऑटोक्लस्टर सभागार में जनसुनवाई आयोजित की गई.

Advertisements

 

जिसमें जनप्रतिनिधियों ने किया विरोध जनसुनवाई कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा समेत बड़ी तादाद में कंपनी के आस-पास के गांव के ग्रामीण, राजनीतिक दल के कार्यकर्ता शामिल हुए जहां 2 घंटे से भी अधिक चले जनसुनवाई में गहमागहमी का माहौल रहा.

सुने पार्षद  ममता बेझ ने क्या कहा…

जनसुनवाई में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि कंपनी के प्रस्तावित है प्लांट विस्तारीकरण से 10 किलोमीटर दूर जनसुनवाई का आयोजन का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने कहा कि जनसनवाई में लोगों को बोलने का भी मौका नहीं दिया गया है. जो कंपनी के मंशा को जाहिर करता है.

 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले को लेकर प्रदूषण नियंत्रण पर्षद रांची मुख्यालय में मामले की शिकायत की जाएगी. प्रदूषण के मुद्दे पर जनप्रतिनिधि- राजनीतिक दलों ने कंपनी को घेरा वर्तमान में टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स कंपनी द्वारा उत्पादन से प्रदूषण फैलाए जाने के मुद्दे को गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायत के मुखिया, जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के नेताओं ने जोरो से उठाया.

इस मुद्दे पर सभी ने एक सुर में जोरदार विरोध करते हुए प्रदूषण रोकथाम के उपाय की मांग रखी.

वही आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 6 के पार्षद ममता बेझ ने कहा कंपनी के विस्तारीकरण का विरोध नही करते लेकिन कंपनी द्वारा प्रदूषण रोकथाम के उपाय को पहले किया जाना जरूरी है उन्होंने कहा मीटिंग वहीं होनी चाहिए जहां लोग प्रदूषण से प्रभावित है

Thanks for your Feedback!

You may have missed