आदित्यपुर : आजाद स्पोर्टिंग मैदान में हुआ एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, आजाद स्पॉटिंग फुटबॉल मैदान का करेंगे विकास: पुरेंद्र, video…….

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर : स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर छोटानागपुर युवा आदिवासी सेवा संघ एवं छोटानागपुर आदिवासी महिला सेवा संघ कुल्लूपटांगा के संयुक्त तत्वाधान में आजाद स्पोर्टिंग फुटबॉल मैदान में एक दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 24 टीमों ने भाग लिया.

Advertisements

 

प्रतियोगिता के फाइनल मैच से पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने दोनों टीमों से मिलकर परिचय प्राप्त किया एवं दोनों टीमों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि फुटबॉल खेल हमें जीवन में टीम भावना के साथ काम करने की सीख देता है, तभी जाकर हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि खेल में सिर्फ हम जीतते हैं या फिर सीखते हैं. खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने में झामुमो नेता परमेश्वर प्रधान, पंचू प्रधान, कांग्रेस नेता खिरोद सरदार, समाजसेवी राजू सरदार, संस्था के संस्थापक लखींद्र कालुंडीया, सचिव सोनू बोदरा, महिला समिति के अध्यक्ष श्रीमती सीता पूर्ति, उपाध्यक्ष श्रीमती तुलसी टुडू, श्रीमती अनीता सवैया, श्रीमती जेमा सोय शामिल थे.

video…

 

इस खेल प्रतियोगिता के विजेता टीम डी आर पार्क, रांची, उपविजेता टीम एफसी कुचाई एवं तृतीय स्थान पर बीएससी यंग बॉयज, चतुर्थ स्थान पर टीम गुनगुन स्पोटिंग सफलता प्राप्त किए. साथ में मैन ऑफ द मैच सरफरोज तथा बेस्ट गोलकीपर नेगरो चयनित किए गए.

 

कार्यक्रम के अंत में खेल प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह में सभी अतिथियों के कर कमलों द्वारा विजेता टीमों को शील्ड एवं नगद राशि प्रदान किया गया. कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी के सहयोग के लिए लखींद्र कालुंडीया ने आभार प्रकट किया.

Thanks for your Feedback!

You may have missed