आदित्यपुर:तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस पर सरायकेला खरसावां के जिला अध्यक्ष बाबू तांती ने लोगो के बीच बांटे लड्डू! बोले “जिला अध्यक्ष” पार्टी के हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान…

0
Advertisements

आदित्यपुर:तृणमूल कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस की शुभ अवसर पर सरायकेला खरसावां के जिलाध्यक्ष विशेष कुमार उर्फ बाबू तांती ने आदित्यपुर बाजार में लोगों के बिच लड्डू वितरण कर पार्टी के प्रति खुशी व्यक्त की.

Advertisements

लोगों के बीच लड्डू वितरण करते हुए जिला अध्यक्ष बाबू तांती….

बता दे बाबू तांती ने प्रेस वार्ता में कहा हमारी पार्टी जात पात की राजनीति नही करती पार्टी के हर कार्यकर्ता व पदाधिकारी नेता जनताओं के बीच रह कर उनके हित मे रह कर कार्य करती है.

video…

तृणमूल पार्टी एक ऐसा पार्टी है जिससे लोग उनसे भयभीत होकर नही प्रसन्नता पूर्वक जनता उनसे मिलना चाहते है.वही जिलाध्यक्ष ने कहा पार्टी के हर कार्यकर्ता को उनके हक में बोलने का मूल अधिकार है.पार्टी को हम लोग जोड़ने का कार्य करते है न कि तोड़ने का कार्य.

 

उन्हीने कहा पार्टी का हर कार्यकर्ता सम्मान का हकदार है.  स्थापना दिवस के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित जिला उपाध्यक्ष संजीव महतो,नगर अध्यक्ष किशन सोनकर विष्णु थापा, अलगू गुप्ता, धरमेन्द्र सिंह, दीपक गोराई आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

 

वहीं दूसरी ओर आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 20 के समाजसेवी रविंद्र सिंह ने मां मनसा मंदिर वीणापानी क्लब के प्रांगण में लिट्टी पार्टी का किया आयोजन.

लिट्टी पार्टी में सम्मिलित साधु शर्मा, शंकर तांती, बुलू प्रसाद, वीर बहादुर महतो, सुनील कुमार, फागु बेसरा, नन्हे लाल शर्मा, कार्तिक सिंह, निर्मल प्रमाणिक, हरिश्चंद्र पान, प्रसाद महतो, संजीव महतो आदि गणमान्य लोग शामिल रहे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed