आदित्यपुर: मां मंगला उषा पर्व पर भक्तों ने मां से की सुख, समृद्धि की कामना..

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 18 स्तिथ राम मड़ैया बस्ती में मां मंगला उषा पर्व पर श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ निकाली कलस यात्रा. भक्तों ने मां से सुख, समृद्धि व स्वस्थ रहने की कामना की.

Advertisements

 

चैत माह के आखिरी मंगलवार को आयोजित होने वाली इस पर्व के दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों से अलग-अलग टोलियों में महिलाएं एंव पुरुष बैंड-बाजों के साथ सर पर कलश व हाथों में पूजा की सामग्रियों को लेकर झूमते, नाचते राम मड़ैया बस्ती समीप खड़कई नदी पहुँचे श्रद्धालु. नदी किनारे मां मंगला की प्रारूप को स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चना के बाद सभी वापस लौटें.

 

दोपहर बाद से राम मड़ैया बस्ती स्थित मां मंगला की मंदिर में बलि देने के अलावे बडे़ पैमाने पर विधिवत पूजा की जायेगी. पूजा में सैकड़ों लोग शामिल होंगे. इस दौरान राम मड़ैया बस्ती के दर्जनों महिलाए मौजूद थे.

See also  ईद 2025: इस बार सिर्फ कपड़े नहीं, चेहरा भी होगा रौशन! जानिए कैसे पा सकते हैं दमकती त्वचा और परफेक्ट लुक...

Thanks for your Feedback!

You may have missed