आदित्यपुर: अवैध नकली विदेशी शराब को लेकर आदित्यपुर पुलिस की बड़ी कारवाई, 27 पेटी नकली विदेशी शराब किया जप्त, एक तस्कर गिरफ्तार, देखें.video…

0
Advertisements

आदित्यपुर: सरायकेला जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस को अवैध नकली विदेशी शराब को लेकर बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 27 पेटी अवैध नकली विदेशी शराब बरामद किया है. जिसका बाजार मूल्य लगभग 2.50 लाख बताया जा रहा है.

Advertisements

video….

बता दे इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि चांडिल की ओर से एक टाटा मैजिक गाड़ी आ रही है जिसमें लाखों रुपए के नकली शराब लोड है. सूचना के सत्यापन हेतु वरी पदाधिकारियों को सूचित करते हुए तत्काल एक टीम का गठन किया गया. टीम ने सापड़ा मोड़ के समीप से पिकअप वैन संख्या JH01DD- 6302 को रोका. जिसकी तलाशी लेने पर उसमें से 27 पेटी विदेशी शराब बरामद किया गया. कागजात मांगने पर वाहन में मौजूद चालक राजेश हेम्ब्रम एवं अन्य व्यक्ति द्वारा दिखाने से असमर्थता जाहिर की गई.

 

 

वही पूछताछ के क्रम में चालक भागने में सफल रहा, जबकि उप चालक गोपाल जोंको को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद पुलिस ने विधिवत रूप से वाहन एवं उसमें लदे नकली शराब को जप्त कर लिया गया. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान हिरासत में लिए गए उप चालक द्वारा बताया गया कि उक्त नकली शराब को खरसावां ले जाया जा रहा था. फिलहाल पूछताछ के बाद उप चालक को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. छापामारी टीम में थाना प्रभारी राजन कुमार के अलावे एएसआई अभिषेक कुमार, राजू राणा, सुमन सौरभ, विकास कुमार एवं अन्य सशस्त्र बल मौजूद थे.

बाईट-

राजन कुमार (थाना प्रभारी – आदित्यपुर)

Thanks for your Feedback!

You may have missed