आदित्यपुर: कपड़ा दुकानदार से मांगी रंगदारी, दुकानदार पहुँचे थाना, “बोले प्रभारी” अपराधी जल्द होंगे सलाखों के पीछे, “देखें.video….

0
Advertisements

आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिंदली बाजार में बीती रात कुख्यात अपराधी कादिम खान का पुत्र प्रेम वस्त्रालय में पांच लड़कों के साथ भुजाली और पिस्तौल लेकर पहुंचा और दुकानदारों से हफ्ता स्वरूप रंगदारी की मांग की है. जिसके विरोध में दिंदली बाजार के दुकानदार रविवार को दुकान बंद कर थाना पहुंचे और लिखित शिकायत करते हुए थाना प्रभारी राजन कुमार से सुरक्षा की मांग की.

Advertisements
Advertisements

 

बता दे थाना प्रभारी ने दुकानदारों को आश्वस्त किया और उन्हें इसका विरोध करने एवं स्वयं की सुरक्षा करने की अपील की. वहीं दुकानदारों से कहा कि आप लोग एकजुट होकर रंगदारी का विरोध करें पुलिस आपको भरपूर सुरक्षा प्रदान करेगी.

दिंदली बाजार जाँच में पहुँचे थानेदार video…

बता देना चाहूंगा कुख्यात अपराधी कादिम खान भी दिंदली बाजार में ही चोरी और छिनतई कर बड़ा अपराधी बना है. आज उसके तीन भाई, पत्नी, एक बेटा विभिन्न मामलों में जेल की सलाखों के पीछे है. दुकानदारों ने बताया कि 22 जून की रात से कादिम का छोटा बेटा लगातार कई दुकानदारों को डरा धमका कर रंगदारी की मांग कर रहा है इससे सभी दुकानदार दहशत में हैं.

See also  आदित्यपुर : आदित्यपुर में  थम नहीं रहा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा का खेल, अब  आदित्यपुर 2 के रोड नंबर 7 में झा जी बगान में अवैध निर्माण

Thanks for your Feedback!

You may have missed