Adityapur: बिजली के पोल में धोती से लटका मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस….

0
Advertisements

Adityapur: सरायकेला जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धीराजगंज में एक युवक का शव बिजली के पोल से लटका मिला है. जानकारी के अनुसार धीराजगंज का रहने वाला 22 वर्षीय विक्की रजक का शव मंगलवार की सुबह धीराजगंज स्थित उसके मकान के बगल में एक बिजली के पोल से लटका मिला. बताया जा रहा है कि मृतक का दो दिन पहले उसकी फुआ के लड़कों के साथ झगड़ा हुआ था. उसके फुफेरे भाइयों ने विक्की को मारने की धमकी दी थी. सोमवार को गले में धोती से टंगा पोल में लटका उसका शव मिला.

Advertisements
Advertisements

 

वही परिजनों का आरोप है कि जिन लोगों ने धमकी दी थी, उन्हीं लोगों ने विक्की को मारकर लटका दिया है. विक्की पेशे से दैनिक मजदूर करता था. कुछ साल पूर्व उसने प्रेम विवाह किया था. मृतक की पत्नी का नाम डिंपल लांबा बताया जा रहा है.

 

 

बता दे आदित्यपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर मृतक के परिजन थाने में शिकायत करने पहुंचे हैं. पुलिस इसे हत्या का मामला मानकर छानबीन में जुट गई है.

See also  टेल्को के जेम्को बस स्टैंड से पीछे करते हुए दो गांजा तस्करों को पुलिस ने परसुडीह के सालगाझड़ी रेलवे फाटक से दबोचा

Thanks for your Feedback!

You may have missed