आदित्यपुर:कुलुपटाँगा बस्ती में पूर्णिमा नेत्रालय के सौजन्य से मुफ्त नेत्र जांच शिविर नगर कांग्रेस कमिटी के बैनर तले नगर अध्यक्ष रानी कलुण्डिया के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया!सैकड़ो लोगो ने शिविर में जांच कराया”जाने कितने लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए….
आदित्यपुर: सरायकेला जिला के कुलुपटांगा बस्ती में पूर्णिमा नेत्रालय के सौजन्य से मुफ्त नेत्र जांच शिविर आदित्यपुर नगर कांग्रेस कमिटी के बैनर तले नगर अध्यक्ष रानी कलुण्डिया के नेतृत्व में शिविर लगाई गई.
बता दे रविवार को आदित्यपुर आरआईटी अंतर्गत रोड नंबर14 वार्ड 35 के कुलुपटांगा बस्ती आंगनबाड़ी केंद्र में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया.सैकड़ों लोग मुफ्त शिविर का लुफ्त उठाए.रानी कलुण्डिया ने बताया बहुत से गरीबी रेखा के लोग ऐसे शिविरों से वंचित रहते है जिन्हें में उजागर कर घर जा कर ऐसी शिविरों का लाभ मिले में ऐसे लोगो को जागरूक कर रही हूँ.
वही शिविर में सैकड़ो लोगों ने जाँच कराया जांच में 8 लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए जिसका निःशुल्क ऑपेरशन ब्रह्मानंद नारायण मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में 19 अक्टूबर को होगा.कलुण्डिया ने कहा ऐसे शिविरों का लुफ्त लोगो को दिलाने के लिए हमेशा तत्पर खड़ी रहूंगी.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित वरिष्ठ काँग्रेस सह समाज सेवी शानबाबू मुंददुईया,नगर उपाध्यक्ष रमेश बालमुचू,वरिष्ठ काँग्रेस सह आमंत्रित सदस्य दीवाकर झा,महासचिव बैजंती बारी,इंटक प्रदेश सचिव मीरा तिवारी,महासचिव छोटी मेलगंडी, नरेश कुमार सिंह उद्दोग विभाग जिला अध्यक्ष,अनामिका सरकार स्वास्थ्य विभाग महासचिव, रीना कुमारी महासचिव,अंबुज कुमार इंटक प्रदेश सचिव,वरिष्ठ काँग्रेस रामशंकर पांडे एवम सैकड़ो काँग्रेस के सम्मानित पदाधिकारी वे सदस्य गण उपस्थित रहे.