आदित्यपुर: डॉ० अजय कुमार पर हुए हमले पर भड़के कांग्रेसी! त्रिपुरा के मुख्य मंत्री का कांग्रेसियों ने फूंका पुतला “बोले कांग्रेसी” हमलावरों की जल्द हो गिरफ्तारी,देखें video….

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर: सरायकेला खरसवां जिला के आदित्यपुर स्थित आकाशवाणी चौक के समीप मेन रोड पर शनिवार को गम्हरिया प्रखंड के होपना हेंब्रम व आदित्यपुर नगर उपाध्यक्ष रमेश बालमुचू के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने त्रिपुरा के प्रभारी डॉ अजय कुमार के ऊपर कायराना हमला के विरोध में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साह का पुतला दहन किया गया.

Advertisements

देखें video त्रिपुरा के मुख्यमंत्री का पुतला दहन करते हुए…

बता दे कांग्रेसियों ने हाय हाय और मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुरजोर विरोध किया.कांग्रेसियों ने बता दिया कि वह डॉक्टर अजय कुमार के साथ है.और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे कांग्रेसियों ने डॉ अजय कुमार के साथ देने की बात कही.

देखें video कांग्रेसी नारे लगते हुए…

वही पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित छोटराय किस्कू, देबू चटर्जी, सुरेश धारी, जगदीश चौबे, सुनील सिंह, गंभीर सिंह, मुबारक मोमिन, रिजवान खान, कमल नयन, सिधिक,रेहान खान, समीर, सौरभ निर्मल, सुशांत, बबुआ मिश्रा, राजू रजक, लालू, फिरोज आदि मौजूद रहे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed