आदित्यपुर: मुख्यमंत्री दाल भात योजना चल रहा है गंदगी के ढेर में!गंदगी के दुर्गंध के बीच भोजन करने में मजबूर दिहाड़ी मजदूर” देखे video…
आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 20 बिजली ऑफिस के समीप मुख्यमंत्री दाल भात योजना का स्टॉल के समीप गंदगी के अंबार लगा हुआ है.
देखे मुख्यमंत्री दाल भात योजना गंदगी के ढेर में.
इस संबंध में जानकारी देते हुए टी एम सी युवा नेता बाबू तांती ने बताया कि बस्ती वासियों ने उनसे गंदगी से निजात दिलाने की मांग की.
देखे वार्ड 20 की गंदगी ढेर की कुछ तस्वीरें..
.
आदित्यपुर बिजली ऑफिस के सामने मुख्यमंत्री दाल भात योजना के समीप पिछले कई महीनों से साफ सफाई नहीं होने के कारण गंदगी का अंबार लगा हुआ है.इसको लेकर स्थानीय बस्ती वासियों ने कई बार पार्षद से फरियाद लगाई थी पर स्थानिय पार्षद ने बस्ती के लोगो को सिर्फ आश्वासन देकर बातों को टालते रहे.
देखे गंदगी के अम्बार की अद्भुत दृश्य…
बता दे बजबजाती गंदगी और बदबू से लोगों का जीना हराम हो गया है.बावजूद इसकी किसी तरह की कार्यवाई नहीं होता देख बस्ती वासियों ने युवा नेता बाबू तांती से फरियाद लगाई.बाबू तांती ने तत्काल संज्ञान लिया और बृहद गंदगी की सफाई कराने का भरोशा जताया.