आदित्यपुर: बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित होगा अंबेडकर उत्सव, निकलेगी विशाल अधिकार शोभा यात्रा, समिति द्वारा लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय…
आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत जागृति मैदान से सटे अंबेडकर चौक के पास स्थित एससी-एसटी, ओबीसी समन्वय समिति के कार्यालय में समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया. इस दौरान आगामी 14 अप्रैल को प्रस्तावित बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर अंबेडकर उत्सव एवं अधिकार शोभा यात्रा के संबंध में गहन विचार-विमर्श किया गया.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 14 अप्रैल को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकर चौक पर अंबेडकर उत्सव मनाया जाएगा. उक्त अवसर पर करीब साढ़े तीन सौ अभावग्रस्त स्कूली बच्चों के बीच स्कूल बैग एवं पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया जाएगा. साथ ही, महापुरूषों की चित्र प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी. बैठक में यह भी तय किया कि बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर की जयंती के मौके पर आदित्यपुर-2 स्थित गायत्री स्कूल के पास से विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो अंबेडकर चौक स्थित सभा स्थल पर पहुंचकर समागम हेतु परिवर्तित हो जाएगा. इस कार्यक्रम को लेकर सभी गणमान्य लोगों एवं बुद्धिजीवियों से सहयोग आपेक्षित है.
विदित हो कि बाबा साहेब की जयंती पर आयोजित समिति की ओर से आयोजित होनेवाले उक्त कार्यक्रम में शहर के अलावा शहर के बाहर से भी विद्वानजनों शरीक होते हैं. इस बार भी वैसे विद्वानजनों का समागम में आगमन होगा, जिनके संबोधन से मौके पर उपस्थित लोग मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे.
बैठक में सरायकेला जिला बार एसोसियेशन के उपाध्यक्ष अधिवक्ता ओमप्रकाश, आदित्यपुर नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, समिति की संरक्षक श्रीमति शारदा देवी, संयोजक पांडी मुखी, देव प्रकाश देवता, खिरोद सरदार, सुशील मंडल, राहुल कुमार रजक, सुनील कुमार राम, रामानंद सिंह, संजय कुमार, हरिनंदन रजक, नंदलाल नायक, दुर्गा राम बैठा, फुलेश्वर साह, राम जी शर्मा, उमाशंकर राम, भोला रवानी, राम बाबू वर्मा, रवि, राजीव प्रधान मुख्य रूप से उपस्थित रहे.