आदित्यपुर: विधानसभा प्राक्कलन समिति के सदस्य अमर बाउरी ने नगर निगम के पेयजल, सीवरेज योजना पर जताया असंतोष, निरीक्षण के दौरान एजेंसियों के पदाधिकारियों को लगायीं फटकार….

0
Advertisements

आदित्यपुर: सरायकेला जिला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में प्रस्तावित पेयजल एवं सीवरेज ड्रेनेज योजना के प्रस्तावित समय पूर्ण होने के बाद भी अधूरा रहने पर झारखंड विधानसभा प्राक्कलन समिति के सदस्य विधायक अमर बाउरी ने निरीक्षण. इस दौरान कार्य कर रहे एजेंसियों के पदाधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए फटकार भी लगायी.

Advertisements
Advertisements

पदाधिकारियों को फटकार लगाते हुए…

 

बता दे झारखंड विधानसभा प्राक्कलन समिति दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को सरायकेला पहुंची. जिसमें सभापति निरल पूर्ति के साथ सदस्य अमर बाउरी भी मौजूद थे. बैठक में जिले के संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई. इसके तहत रविवार को आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में प्रस्तावित पेयजल एवं सीवरेज ड्रेनेज योजना का निरीक्षण किया जाना था. इसी के तहत सदस्य अमर बाउरी रविवार को आदित्यपुर के वार्ड 17 पहुंचे. महज 5 मिनट तक चले इस निरीक्षण कार्यक्रम में इन्होंने पेयजल योजना पर कार्य कर रहे एजेंसी जिंदल और ड्रेनेज योजना के एजेंसी शापूरजी पालम जी के पदाधिकारियों को कार्य अधूरा रखने पर फटकार लगायी. सदस्य अमर बाउरी ने कहा कि पेयजल योजना के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एनओसी के लिए फंसा है, लेकिन टंकी निर्माण कार्य में विलंब करना एजेंसी की अनदेखी है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. सदस्य अमर बावरी ने साफ शब्दों में दोनों एजेंसियों के पदाधिकारियों को जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.

 

एजेंसियों ने मैन पावर कमी का रोना रोया..

 

वही विधानसभा पर प्राकलन समिति के सदस्य अमर बाउरी के निरीक्षण के दौरान एजेंसी ने पहले वन विभाग समेत संबंधित विभागों से एनओसी प्राप्त नहीं होने का रोना रोया. इसके अलावा एजेंसियों ने मैन पावर कमी की भी बात प्राक्कलन समिति के समक्ष रखी. सदस्य अमर बाउरी ने समस्याओं को सुनते हुए एजेंसियों को निर्देशित किया कि वे समय से कार्य को पूरा करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक गिरजा शंकर प्रसाद, जुड़को के प्रोजेक्ट मैनेजर कुणाल सिंह, सापूरजी पालम जी एजेंसी के अधिकारी वासु , जिंदल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीयूष सिन्हा समेत नगर निगम के कनिया अभियंता और पदाधिकारी मौजूद रहे

Thanks for your Feedback!

You may have missed