आदित्यपुर: रामनवमी को लेकर आदित्यपुर प्रशासन अलर्ट, “थानेदार ने कहा” भक्ति के नाम पर उधम मचाने वालों से निपटने की है पूरी तैयारी…
आदित्यपुर: रामनवमी पर्व के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. साथ ही अफवाह फैलाने वाले, शांति भंग करने वाले तथा सामाजिक विद्वेष पैदा करने वाले असामाजिक और उपद्रवी तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी.
एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान कई गाड़ियों के ब्लैक फिल्म उतारे गए….
बता दे रामनवमी के अवसर पर किसी प्रकार का कोई हंगामा ना हो इस बार जिला प्रशासन अलर्ट है. शरारती तत्वों से निपटने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है. आदित्यपुर थाना परिसर में बीते गुरुवार को रामनवमी, रमजान, व चैती छठ पर्व को लेकर शांतिपूर्ण तरीके और विधि व्यवस्था संधारण के लिए थानाध्यक्ष और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ शांति समिति की बैठक की गई थी. साथ ही उन्हें आवश्यक निर्देश दिए गए. जिसको लेकर थानेदार अलर्ट मोड़ पर है. मंगलवार को आदित्यपुर पुलिस द्वारा त्यौहारों को शांति पूर्ण तरीके से मनाने को लेकर कई जगहो पर एन्टी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया.
एंटी क्राइम चेकिंग करते थाना प्रभारी राजन कुमार…
वही आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने कहा असामाजिक तत्व पर पुलिस की विशेष निगाह रहेगी, अफवाह फैलाने वाले व भड़काऊ गीत एवं डीजे बजाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.