आदित्यपुर:शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप गिरा सूखा पेड़!लोगों में हड़कंप”बाल-बाल बचा स्थानीय लोग..

Advertisements

Advertisements

सरायकेला जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप लगे सूखा पेड़ अचानक गिरने से लोगो मे अडकम्प.
Advertisements

Advertisements

देखे गिरा हुआ सूखा पेड़
बता दे लगे सूखा पेड़ के सामने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व दिंदली मार्केट स्थापित है.स्वास्थ्य केंद्र व मार्केट में कई वरीय अधिकारियों का आवागमन लगा रहता है.गिरा सूखा पेड़ के समीप दिंदली मार्केट स्थापित है.बाजार में प्रति दिन 1000 की संख्या में लोगो का आना जाना लगा रहता है.
मिली जानकारी अनुसार पेड़ के गिरने से एक युवक की बड़ी घटना होते होते टली.स्थानीय लोगो ने बताया यह पेड़ कई वर्ष पुराना है और सूखा भी है.फिलहाल सूखे हुए पेड़ गिरने से किसी प्रकार का घटना नही हुई है.
See also गर्मी में कुछ लोगों को क्यों ज्यादा महसूस होती है गर्मी? जानिए इसके कारण और बचाव के उपाय...