आदित्यपुर : 9 मंजिला बिल्डिंग के छत से गिरा 13 वर्ष का किशोर, मौत

0
Advertisements

Adityapur : आदित्यपुर थाना अंतर्गत अशोक पथ में स्थित साई आवास अपार्टमेंट्स के 6 मंजिला छत से गिरकर 13 वर्षीय आयुष की मौत हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आयुष के पिता का नाम विपुल गोस्वामी है जो आरकेएफएल कंपनी में कार्य करते हैं. शाम करीब 3 बजे आयुष बिल्डिंग के छत पर कुछ अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था. इसी दौरान खेलते समय आयुष एक बिल्डिंग के हाल से ऊपर से ही नीचे जा गिरा. गिरने के साथ ही आयुष के सर से खून भी काफी ज्यादा मात्रा में निकल गई थी. जिसके बाद अपार्टमेंट में अफरा तफरी मचने लगी. वहीं परिजन आयुष को टीएमएच ले गई. जहां ईलाज के दौरान आयुष की मौत हो गई.

Advertisements
See also  आदित्यपुर : आदित्यपुर थाने से निकली चोरों की बारात, चोरी के 12 आरोपी को एक साथ भेजा गया जेल, आरोपी में स्क्रेप टाल संचालक नंदू भी गया जेल

Thanks for your Feedback!

You may have missed