आदित्य-L1 : सूर्य की तरफ एक कदम और आगे बढ़ा आदित्य एल-1 , ISRO ने ट्वीट कर दी जानकारी
Advertisements
आदित्य-L1 : भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी (इसरो) ने सौर मिशन पर भेजे गए आदित्य-11 को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. शनिवार को इसकी लॉन्चिंग के बाद मंगलवार की सुबह इसरो ने ट्वीट करके बताया है कि आदित्य-L1 ने दूसरी बार अपनी कक्षा सफलतापूर्वक बदल ली है. आगे कहा गया है कि आदित्य-L1 के कक्षा बदलने के ऑपरेशन के दौरान बेंगलुरु और पोर्ट ब्लेयर में सैटेलाइट के जरिए इसकी ट्रैकिंग की गई है.
Advertisements
आदित्य एल-1 अब 245km x 22459 km की कक्षा से निकलकर 282 km x 40225km में पहुंच चुका है. आदित्य एल-1 की यह दूसरी बड़ी सफलता है और उसने सूरज की ओर अपना कदम और आगे बढ़ा दिया है. अब 10 सितंबर 2023 को रात के ढाई बजे तीसरी बार फिर आदित्य-L1 की कक्षा बदली जाएगी.