Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):-बिक्रमगंज प्रखंड में 24 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव शांंति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है । प्रखंड में शांंति भंग करने वाले लोगों को चिन्हित कर दो लोगों के विरूद्व सीसीए और 588 लोगों पर धारा 107 की कार्रवाई की गई है । थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सलेमपुर निवासी चंद्रहंस सिंह के पुत्र मंगरू सिंह और संजय सिंह के पुत्र सुमित कुमार के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई की गई है । इन दोनों लोगों को चुनाव तिथि यानि 24 अक्टूबर तक प्रतिदिन चेनारी थाना में अपना उपस्थिति दर्ज करानी है । इसके साथ हीं शांंति भग करने की संभावना से 588 लोगों के विरूद्ध धारा 107 की निरोधात्मक कार्रवाई की गई है । उन्होंने बताया कि अभी वैसे लोगों को चिन्हित करने का कार्य जारी है, जो चुनाव में शांंति भंग कर सकते है । उनलोगों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी । कुछ पंचायतों में उम्मीदवार के सगे संबंधी को चिन्हित किया गया है । उनके द्वारा भी शांंति भंग होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। ऐसे लोगों के गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। चुनाव शांंति पूर्वक संपन्न हो यह पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है । इसके लिए सभी तरह की रणनीति बनाई जा रही है ।

Advertisements

You may have missed