वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय के होली मिलन में उड़ेंगे अबीर-गुलाल

0
Advertisements

बिक्रमगंज (रोहतास):  स्थानीय शहर के रेलवे स्टेशन समीप वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर में 6 मार्च को होगी होली मिलन समारोह । जिस मिलन समारोह में काराकाट पंचायत के मोहनपुर गांव बनाम बिक्रमगंज नगर परिषद के धारूपुर गांव के बीच अबीर-गुलाल उड़ाते हुए होली मिलन दंगल गायन मुकाबला होगी । वही आयोजित होने वाली कार्यक्रम संबंध में महाविद्यालय शिक्षक प्रतिनिधि व वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय आरा सीनेट सदस्य सह भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ० मनीष रंजन ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय प्रांगण में 6 मार्च को सुबह 11 बजे से होली मिलन समारोह धूम-धाम से मनाई जायेगी । जिस कार्यक्रम में बिक्रमगंज अनुमंडल व समस्त रोहतास जिला से लोग आमंत्रित होंगे । इस मिलन समारोह में उपस्थित हजारों लोग होली गायन दंगल मुकाबला तहत मोहनपुर बनाम धारूपुर के कलाकारों के बीच होने वाली मुकाबले का आनंद भी उठायेंगे । साथ ही साथ अवसर पर कार्यक्रम में आमंत्रित लोगों को अबीर-गुलाल लगा अंवस्त्र देते हुए महाविद्यालय परिवार को उन्हें सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त होगा । दूसरी तरफ आयोजित होनी वाली कार्यक्रम को लेकर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह सहित समस्त महाविद्यालय परिवार तैयारी में जुट गए हैं ।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed