Advertisements

दावथ /रोहतास (संवाददाता ):-दावथ का एक युवक जांच के दौरान कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया।इसकी जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दावथ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सौरभ प्रकाश ने बताया कि।स्थानीय केंद्र पर कोरोना संक्रमण की जांच के दौरान दावथ के एक युवक का रिपोर्ट कोरोना पॉजेटिव आया है।जिसे निर्धारित दवा दे कर होम सुलेशन में रहने की सलाह दिया गया है।आज यहां कुल 47 लोगों की एन टी पी सी आर एम रैपिड एंटीजन किट से जांच किया गया।उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि सीएचसी दावथ एवं हेल्थ वैलनेस सेंटर नगर पंचायत कोआथ में कुल 130 लोगों को कोविड-19 का वैक्सीन दिया गया।

Advertisements

You may have missed