Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- कोचस  प्रखंड क्षेत्र के नरवर गांव के एक महिला को अनियंत्रित बाइक ने टक्कर मार दी जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। जब महिला किसी कार्य से सड़क के तरफ पैदल जा रही थी उसी बीच एक अनियंत्रित बाइक ने जोरदार चक्कर मार दिया जिसके चलते महिला की दोनों पैर टूट गई। महिला की पहचान सगरूल बिबी उम्र 60 वर्ष पुत्र अकबर अंसारी की मां के रूप में पहचान हुई है। टक्कर लगने के बाद महिला गिर गई घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में कोचस पीएचसी लाया गया जहां डॉक्टर ने स्थिति गंभीर देखते हुए सासाराम रेफर कर दिया। सासाराम सदर हॉस्पिटल डॉक्टर ने परिवार वालों से दोनों पैर टूटने की बात कह कर बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया। वही घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने बाइक का पीछा किया तो बाइक चालक लोगों को देख बाइक छोड़ भाग निकला और ग्रामीणों ने बाइक को थाना को सौंप दिया। थाना प्रभारी नरोत्तम चंद्र ने बाइक अपने कब्जे मे लेकर बाइक चालक की तलाशी जारी कर दी है।

Advertisements

You may have missed