जमसोना गांव के एक घर में आग लगने से एक किशोरी की मौत
दावथ / रोहतास (चारोधाम मिश्रा):- थाना क्षेत्र के जमसोना गांव में महादलित टोला के एक घर में आग लगने से एक किशोरी की मौत हो गई। वहीं पीड़ित के घर के हजारों रुपए का नगदी समेत कई अन्य समान जल कर खाक हो गया। आग लगने का कारण बिजली के घरेलू तार में स्पार्क होना बताया जाता है। जिला परिषद सदस्या रिंकी देवी के प्रतिनिधि विकास पटेल से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जमसोना गांव के महादलित टोला में एक महादलित परिवार सूरज राम के घर बिजली के घरेलू तार में स्पार्क होने के कारण आग लग गई। जिसमें धू-धू कर जलने लगा। घर में मौजूद एक किशोरी अंजली कुमारी उम्र 13 वर्ष संभवत आग से जलने के कारण घटना स्थल पर ही दम तोड दिया। वहीं घर में रखे लाखों रुपए के अनाज, कपड़े, नगदी, गहने जल कर खाक हो गया। जिससे घर के लोगों को खाने रहने के लाले पड़ गए हैं। वहीं गांव में घटना को लेकर काफी शोक का माहौल बना हुआ है। जिला परिषद प्रतिनिधि विकास कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी वहीं निजी रूप से सहयोग किया जाएगा। घटना से काफी आहत लगी है। यह एक हृदय विरादक घटना है। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पुलिस बल पहुंच गई है। मामले की जांच किया जा रहा है। वहीं सीओ अजीत कुमार ने बताया कि सूचना पर हम लोग पहुंच रहे हैं। स्थिती का जायजा लेने के बाद कुछ कहा जाएगा। जबकि मौके पर मौजूद पैक्स अध्यक्ष अजय सिंह, अयोध्या राम, चन्द्रमा राम, उपमुखिया असलम अंसारी, मुन्ना कुमार, देवेन्द्र कुमार ने प्रसाशन से सहयोग की अपील की है।