Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):– बिजली बकाया राशि को लेकर कोचस नगर पंचायत के बिजली पावर हाउस के सभागार मे बैठक की गई। बैठक में बकाया बिल को जल्द से जल्द वसूली करने के लिए बात कही गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदीप कुमार कनीय अभियंता के द्वारा किया गया। वही बैठक के दौरान कोचस से पहुंचे कलेक्शन कर्मियों से वसूली संबंधित बातें बताई गई। कनेक्शन कर्मियों से कहा गया आप सभी उपभोक्ताओं के दरवाजे तक जाकर शांतिपूर्वक बकाए बिल राशि तथा किसी तरह की हो रही परेशानियों को लेकर विस्तृत रूप से बात कर लोगों को समझाएं। लोगों से यह भी बात करे जो घर के अंदर मीटर लगाए हुए हैं वह लोग मीटर अपने घर के बाहर लगाएं ताकि हम कर्मियों को किसी तरह की परेशानी ना हो। और जिनका मीटर खराब हो चुका हो उनका मीटर जल्द से जल्द लगाने का काम करे। इस बैठक में उपस्थित मीटर रीडर संजय कुमार वैभव दुबे मनोज गुप्ता संतोष राय पीयूष कुमार चंदन पटेल सहित अन्य कर्मी मौके पर उपस्थित थे।

Advertisements

You may have missed