जयपूरा में गुरुवार को तीन पंचायत खेदुआ, ब्रामनकुंडी व सांड्रा ग्राम प्रधानों की बैठक हुई आयोजित…

0
Advertisements
Advertisements

बहरागोड़ा:- जयपूरा में गुरुवार को तीन पंचायत खेदुआ, ब्रामनकुंडी व सांड्रा ग्राम प्रधानों की बैठक आयोजित हुई.बैठक में संगठन को मजबूत बनाने के लिए कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया.बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी उपस्थित थे.बैठक में संगठन के कल्याण कोष का गठन करने, वंचित पदधारकों के सम्मान राशि का भुगतान की पहल करने पर बल दिया गया. बैठक में ग्राम प्रधान के अध्यक्ष कोकिल महातो ने कहा कि अपने अधिकारों की रक्षा करते हुए प्रशासन से कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना है.अपने विचार और किसानों के हक के लिए कार्य करती है. मुख्य अतिथि डॉ संजय ने कहा की ग्राम सभा में अध्यक्षता अधिकार ग्राम को मिलना चाहिए. सरकारी योजना के संचालन में ग्राम सभा और ग्राम प्रधान से सहमति ली जानी चाहिए.हम समस्त ग्राम प्रधानों की हक के लिए सरकार से लड़ेंगे.बैठक में प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी की मांग सरकार से करने पर सहमति बनी. किस मौजा में कौन सा अगला सरकारी कार्य होनेवाला है इसकी सूचना ग्राम प्रधानों को भी देनी चाहिए. कहा कि ग्राम प्रधानों को जानकारी होगी तो कार्य में पारदर्शिता आएगी.मौके पर राम लाल नायक,दुलाल चंद नायक,सपत गोराई,नंदलाल बाग,अरुण बारीक आदि उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed