ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस जमशेपुर के अध्यक्ष अफसर इमाम की अध्यक्षता में प्रोफेशनल्स की बैठक का आयोजन होटल जीवा साकची में किया गया

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-आज दिनांक 11.09.2021 को ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस जमशेपुर के अध्यक्ष अफसर इमाम की अध्यक्षता में प्रोफेशनल्स की बैठक का आयोजन होटल जीवा साकची में किया गया l इस बैठक में मुख्य रूप से AIPC के COO अलीम जवेरी, पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार, AIPC प्रदेश अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल उपस्थित हुए l कार्यक्रम में लोगों की जन समस्याओं को सुना गया जिसमें मुख्य रूप से जमशेदपुर में एयरपोर्ट, टूरिज़म और कृषि उद्योग आदि पर चर्चा हुई । डॉ अजय कुमार ने लोगों से अपील की कि झारखंड में उद्योगों की स्थापना से ज्यादा उच्च शिक्षा पर बल देना चाहिए । झारखंड को सबसे पहले उच्च शिक्षा का केंद्र बनना होगा उसके पश्चात ही ये उद्योग प्रधान प्रदेश बन पाएगा । प्रदेश अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि हमलोग प्रोफेशनल्स की एक ऐसी टीम तैयार कर रहे है, जो सरकार और प्रोफेशनल्स के बीच पूल का काम करे, साथ ही साथ वो एक कैम्प का आयोजन भी करेंगे जो टैक्स और GST रिटर्न्स भरने में आने वाली समस्याओं का समाधान करेंगे । AIPC के C.O.O. अलीम जावेरी ने ये आश्वासन दिया कि वो प्रोफेशनल्स के द्वारा उठाये गए मुद्दों को राज्य सरकार और केन्द्र नेतृत्व तक पहुंचाएंगे । इस बैठक में मुख्य रूप से भुएवनेश ठाकुर, प्रभात बाखला,प्रभात अग्रवाल, अतिकुर रहमान , मो. आलमगीर, मो. शाहनवाज़, सरफ़राज़ अहमद, विवेक मिंज, प्रियांक शोभित, ज़ीशान बेग, औरंगज़ेब इमाम, निशात खातून, नेहा, अभिषेक राव, संजय पॉल, ऑगस्टिन , कुलकान्त कुशल , सत्येन्द सहाय, नितिन मिंज, करिश्मा जैस्वाल, हसिबूर रहमान, एल. आर. शर्मा, कमरुद्दीन, , तनवीर, वाहिद अली आदि शामिल थे ।

Advertisements

You may have missed