शाहपुर के एक घर में लगी आग,लड़की के तिलक के रखे सामान जलकर राख। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

Advertisements

दावथ / रोहतास (चारोधाम मिश्रा) :- दावथ थाना क्षेत्र के इटवा पंचायत अंतर्गत शाहपुर गांव के एक घर में असामाजिक तत्वों ने आग लगाई दी। दहेज देने वाले सभी सामान जलकर हुआ राख ।पीड़ित परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल।पीड़ित शाहपुर निवासी रामचंद्र शर्मा ने रो-रोकर बताया कि बुधवार दिनांक 28 अप्रैल को मेरी पुत्री की तिलक चढ़ाने के लिए खरीद कर रखे हुए घर के बाहरी हिस्से में फ्रिज ,कूलर, एलईडी,टेबल फैन, पीतल, फूल व स्टील के बर्तन,अलमीरा ,पलंग कुर्सी, टेबुल सहित दहेज देने वाले सभी सामान रखे हुए थे। कि मंगलवार की मध्यरात्रि अचानक घर में आग की तेज लपटें उठते देख हम सबों की नींद टूटी तो देखा कि जहां दहेज वाला सामान रखा हुआ है। उस घर में भयंकर आग लगा हुआ है, हल्ला कर ग्रामीणों को बुलाया ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया।परंतु तब तक दहेज देने वाला सभी सामान जलकर राख हो गया था। बेटी के दहेज देने वाले सभी सामान जलकर राख होता देख हम सभी परिवार के होश उड़ गए और सब का रो रो कर बुरा हाल है ,आज 28 अप्रैल दिन बुधवार को ही तिलक चढ़ाने जाना है, और हम सब क्या लेकर जाएंगे तिलक चढ़ाने ऐसा सोचकर सब के आंखों से आंसुओं के धारे वह रहे हैं।घटना के संबंध में अंचलाधिकारी को सूचना दे दिया गया है जबकि थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर दावथ थाना अध्यक्ष अतवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले संबंधी आवेदन प्राप्त हुआ है, जांच किया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements

You may have missed