युवक के अपहरण को लेकर मामला दर्ज, ओमप्रकाश बचपन से हीं अपने मामा के पास बेलवैयां रहता था

0
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):- दिनारा थाना अंतर्गत भानस ओपी क्षेत्र के बेलवैयां गांव से एक युवक की अपहरण होने का मामला प्रकाश में आया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस युवक का अपहरण हुआ है वह कोचस थाना अंतर्गत खैरी गांव निवासी ओमप्रकाश कुमार बताया जाता है । इस संबंध में भानस ओपी प्रभारी उपेंद्र नारायण यादव ने बताया कि अपहरण मामले को उसके मामा बेलवैयां गांव निवासी अश्विनी सिंह के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध थाने प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । जिसमें कहा गया है कि 30 वर्षीय ओमप्रकाश कुमार गत 21 फरवरी को सुबह घर से बाहर टहलने के लिए निकला था ,परन्तु शाम तक घर वापस नहीं आया, उसे खोजबीन भी किया गया लेकिन कहीं भी कुछ पता नहीं चल सका । वहीं मोबाईल से संपर्क करने की कोशिश की गई , लेकिन मोबाइल फोन भी स्वीच ऑफ बता रहा था । परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आनन-फानन में उसके गांव खैरी भी सूचना दिया गया , लेकिन वहां से भी कुछ पता नहीं चल सका । जिसके बाद उसके ससुराल वालों को भी सूचना दिया गया , लेकिन वहां भी कुछ नहीं पता सका । जिसके बाद भानस ओपी में अपहरण का आवेदन दिया गया । मामा अश्विनी सिंह ने बताया कि ओमप्रकाश बचपन से हीं बेलवैयां में रहकर पढा़ई लिखाई के साथ घरेलू कामों में हांथ बंटाता था । वो बिल्कुल हीं हमारे परिवार की तरह मिलजुलकर रहता था । ओपी प्रभारी ने बताया कि पुलिस इस मामले को लेकर गंम्भीरता से कार्रवाई कर रही है ।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed