सात लीटर विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

Advertisements

Advertisements

करगहर /रोहतास (संवाददाता ):-स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहनिया गाँव से बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर सात लीटर विदेशी शराब के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मण्डल ने बताया कि 180 एमएल का 32 सुपर स्पीड विस्की एवं 8 पीएम का पाँच पीस टेट्रा पैक तथा 3 पीस ड्रीन लेबल का बिदेशी शराब की बरामद की गई है ।उक्त मामले को ले थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के मोहनिया निवासी विनय कुमार पिता विजय सिंह के रूप में की गई है जहां उक्त आरोपी के खिलाफ मद्द निषेध कानून के तहत अग्रिम करवाई की जा रही है ।
Advertisements

Advertisements
