आग लगी में एक भैस की मौत , अनाज,कपड़ा सहित सभी सामग्री खाक, आग लगी की घटना का निरीक्षण करते मुखिया प्रतिनिधि और ग्रामीण

Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):- थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में रविवार की शाम एक किसान मजदूर प्रेमजीत के घर में ढीबरी से आग लगने के कारण एक भैस की झूलसने से मौत हो गई । जबकि घर में रखा अनाज, कपड़ा सहित सारी सामग्री जलकर खाक हो गई । घटना की सूचना मिलने पर मुखिया आभा देवी के प्रतिनिधि मिक्की राज मेहता घटना स्थल पर पहुंच आग लगी की घटना का निरीक्षण किये तथा तत्काल अपने तरफ से पीड़ित परिवार को अनाज, कपड़ा आदि सामग्री देकर मदद की । साथ हीं सीओ बिक्रमगंज से बात कर गरीब किसान मजदूर को उचित मुआवजा दिलाने का आग्रह भी किये । सीओ आलोक रंजन ने पीड़ित परिवार को तत्काल तीरपाल दिये । साथ हीं उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिये । बताया जाता है कि शाम के समय जलता हुआ ढीबरी गिर गया जिससे पूरे घर में आग पकड़ लिया । घटना के समय उस घर में कोई नहीं था । बगल के कमरे में सो रहे लोगों ने आग की लपट देख दौडकर आग बुझाने का प्रयास किये , लेकिन सफल नहीं हो पाये । उस घर में बांधी गई भैस पूरी तरह जल गई । जिसकी मौके पर हीं मौत हो गई । घर में रखे अनाज, कपड़ा सहित सभी सामग्री पूरी तरह से जल गई ।

Advertisements

You may have missed