जगन्नाथपुर के समीप अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से 27 वर्ष से युवक की मौत

0
Advertisements

घाटशिला। थाना क्षेत्र अंतर्गत जगन्नाथपुर स्थित फुटबॉल स्टेडियम के समीप सोमवार को अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से हेंसलडीह गांव के 27 वर्षीय वचन हांसदा नामक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना ग्रामीणों ने मृतक के पिता सानू राम हांसदा को दी। दुर्घटना की सूचना जीआरपी पुलिस को मिलने के बाद घाटशिला जीआरपी थाना प्रभारी क तिवारी समाजसेवी कालीराम शर्मा मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में बनकाटी पंचायत के हेंसलडीह गांव निवासी पतित हांसदा ने बताया कि मृतक का घर के बगल में रेलवे ट्रैक है। अक्सर गांव के लोग ट्रैक के आसपास बैठते हैं। वचन भी शायद ट्रैक के किनारे खड़ा था। अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई होगी। वैसे भी वचन मानसिक रूप से विक्षिप्त था। घाटशिला थाना के एसआई सुभाष चंद्र गागराई घटना की जानकारी लेने अनुमंडल अस्पताल पहुंचे थे।

Advertisements

 

See also  सैफ अली खान पर आधी रात को हमला, अस्पताल में भर्ती; पुलिस जांच में जुटी

Thanks for your Feedback!

You may have missed