आदित्यपुर : नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त पानी की समस्या को लेकर चंपई सोरेन से मिला भाजपा प्रतिनिधि मंडल…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:  भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को पूर्व जिला मंत्री सतीश शर्मा के नेतृत्व में आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त पानी संबंधित समस्या को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक चंपई सुरेन से उनके आवास झिलिंग्गोड़ा में मिला. प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि गर्मी शुरू होते ही आदित्यपुर नगर निगम के कई क्षेत्रों में पानी की समस्या शुरू हो गई है. पानी का स्तर नीचे चले जाने के कारण अधिकांश लोगों के घरों में बोरिंग का पानी आना बंद हो चुका है. सप्लाई पानी अधिकांश क्षेत्रों में नहीं आती है. पानी की समस्या बढ़ते ही आदित्यपुर नगर निगम के कर्मचारी आपदा में अवसर तलाशने में लग गए है. जब आम जनता अपनी पानी की समस्या से निजात हेतु अपने खर्च पर बोरिंग कराने जाते है तो सरकारी रशीद के साथ साथ मोटी रकम ऊपरी चढ़ावा के रूप में देना पड़ रहा है. गर्मी बढ़ने के साथ साथ पानी की समस्या और भयावह रूप लेगी. गर्मी बढते ही आदित्यपुर की जनता निगम के टैंकरों एवं डीप बोरिंग पर आश्रित हो जाती है. इन सारी समस्याओं को गंभीरता से सुनकर पूर्व मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक चंपई सोरेन ने भाजपा के प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि पानी संबंधित सभी समस्याओं के लिए वे उच्च अधिकारियों से वार्ता कर जल्द समस्या समाधान कराएंगे. पूर्व मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक चंपई सुरेन से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में भाजपा के पूर्व जिला मंत्री सतीश शर्मा, वरीय भाजपा नेता रंजीत प्रधान, सन्नी कुमार एवं अमित सिंह शामिल थे.

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed